ब्यूरो रिपोर्ट
लालगंज आजमगढ विकास खण्ड पल्हना क्षेत्र के कटाई गांव के पंचायत भवन परिसर ने मुख्य अतिथि ध्रुव सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ व विशिष्ट अतिथि सतरंजन श्रीवास्तव व विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष मेहनगर , पवन कुमार सिंह बीडीओ पल्हना , राजेश कुमार सिंह यादव सयुक्त खण्ड विकास अधिकारी ने पौध रोपण किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पवन कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी पल्हना ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना है कि बदलते जलवायु , परिवर्तन मे वृहद वृक्षा रोपण कर अपने आने वाली पीढीयों को हम पूजी देने का कार्य करे I इसी कार्यक्रम के तहत पल्हना विकास खण्ड में कुल पचहत्तर हजार पौधों का रोपण किया गया । 85 प्रतिशत पौधो का रोपण करा लिया गया है । जो बचा है 15 अगस्त तक पूर्ण करा लिया जायेगा । इस अवसर पर पवन कुमार सिंह बीडीओ पल्हना , राजेश कुमार सिह यादव , अमरबहादुर सिंह अध्यापक , प्रियम गुप्ता , रामजीत विश्वकर्मा , शकन्तला सिंह प्रधान , चद्रदेव सिंह समाज सेवी , इंदजीत यादव प्रधान , दिनेश सिंह मण्डल अध्यक्ष पल्हना , गोरख मिश्रा , शेरू सिंह प्रधान , वकील चौरसिया प्रधान , दिलीप सिंह , प्रमोद सिंह , ओमकार सिंह सहित अन्य ग्रामवासी उपास्थित रहे । सभी ग्राम वासियों को एक एक पौधा वितरित किया गया ।