रिर्पोट विजय यादव
दीदारगंज-आजमगढ़ बाबा साहब के जंम दिवस पर महुवारा खुर्द, खरसहन खुर्द, खरसहन कला, संग्राम पुर ,मीरअहमदपुर शाहजादा आदि गांव से सुसज्जित रथ पर बाबा साहब की प्रतिमा संग जुलूस गाजे बाजे संग दीदारगंज चौक पर पहुंचा जहां पर शांतिपूर्ण ढंग से जंम दिवस मनाने के लिए दीदारगंज थाना के एसएचओ अखिलेश कुमार दलबल संग उपस्थित थे।
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र पीजी कालेज, फुलेश गांव स्थित डा0भीम राव आम्बेडकर मूर्ति स्थल, सूघरपुर तिराहा, दीदारगंज चौक, सलाहुद्दीनपुर ,मुहचुरा आदि जगहों पर बोधिसत्व, संविधान रचयिता,दलित उत्थानक बाबा साहब डा0भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई तथा लोगों ने बाबा साहब के ब्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। ओमप्रकाश पीजी कालेज फुलेश में प्राचार्य डा0धीरेंद्र कुमार मिश्र, फुलेश गांव स्थित मूर्ति पर युवा भाजपा नेता प्रदुम्न मिश्र, धनंजय मिश्र, दिवाकर, विजय यादव ,प्रह्लाद त्रिपाठी, अभिषेक सिंह शेरू ,लालमन गौतम, स्वारथ, तथा दीदारगंज चौक स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर प्रधान घनश्याम ऊर्फ दिनेश गौतम, दीदारगंज एसएचओ अखिलेश कुमार, दीपक सिंह, पृथ्वीराज सिंह ,सुधीर, मनोज, अरुन,अशोक गौतम, बंशराज, राधेश्याम, कमलेश, नीरज ,रोहित, राहुल,प्रेमचंद, सुभम ,सलाहुद्दीन पुर में राम अजोर गौतम, मुहचुरा सौरभ चौहान आदि लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।