जौनपुर सुजानगंज थानान्तर्गत बेलवार (पाही) गाँव निवासी ट्रक ड्राइवर फागू लाल पुत्री सृष्टि पटेल ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है । बताते हैं कि उक्त ग्रामसभा निवासिनी का प्रारम्भिक शिक्षा ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज सुजानगंज ( 1 से 8 ) तक तत्पश्चात राष्ट्रीय इंटर कॉलेज ( 9 से 12 ) तक उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा हेतु बेंगलुरु हसन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस कॉलेज से एमबीबीएस की परीक्षा उतीर्ण की। आज सुबह बेंगलुरु से गृह निवास पहुंचने पर माता पिता के साथ क्षेत्र वासियों में अपार खुशी व्याप्त है । माता निर्मला देवी ने लड्डू खिलाकर बेटी का सम्मान किया सृष्टि पटेल ने बताया हमारे पिता ट्रक ड्राइवर थे परन्तु सन् 2015 में बीमार होने पर लकवा मार गया जिससे हमारे घर पर परेशानियों का पहाड टूट पडा। तथा इलाज के दौरान अपाहिज हो गए उस समय हमारे मामा श्याम जी पटेल का शिक्षा ग्रहण करने में अहम योगदान रहा है।
भाई सर्वेस पटेल हर समय साहस बंधाया वहां पर उपस्थित लोगों के बीच सृष्टि पटेल ने कहां कि मैं एक गरीब परिवार तथा अपाहिज होते हुए इस मुकाम तक पहुंची। जो आज के नव युवा के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। आज के नव युवा को सन्देश देते हुए कहा हर रात के बाद सुबह होती है।जिसने लक्ष्य बनाया, उसको सफलता अवश्य मिलती है। हिम्मत एवं तन्मयता पूर्वक शिक्षण कार्य करने से सफलता एक न एक दिन कदम अवश्य चूमती है।
धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव संवाददाता जौनपुर