ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारीक बैग
लालगंज ( आजमगढ़) लालगंज नगर के हाइवे चौराहा टिकरगाढ़ रोड़ पर स्थित धुन 24 वाइस रिकॉर्डिंग स्टूडियों का भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक (अभिनेता) समर सिंह ने फीता काटकर किया शुभाराम गायक अभिषेक तिवारी ने माला पहनाकर पुष्प गुच्छ देकर गायक समर सिंह का स्वागत किया भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी ने अतिथि माल्यार्पण कर स्वागत किया समर सिंह ने कहा भोजपुरी को बढ़ावा देने की एक नई पहल लालगंज में धुन 24 वाइस स्टूडियो से हुई है जिससे कलाकारों को दूर जाना नहीं होगा आसानी से उनके गाने की रिकॉर्डिंग हो पाएगी उन्होंने बताया वाराणसी लखनऊ दिल्ली न जाकर कलाकार लालगंज से ही स्टूडियों से श्रोताओं को सुंदर प्रस्तुति दे मै जिले के मेंहनगर का निवासी हूं लालगंज से हमारा जुडाव शुरू से रहा है लालगंज में वाइस स्टूडियो की शुरुवात से यहां कें कलाकार देश के कोने कोने में भोजपुरी को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे वहीं स्टूडियों के मालिक गायक अभिषेक तिवारी ने उद्घाटन में आए अतिथियों का वस्त्र भेट कर स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी,आनंद राय,अंकुर मिश्रा ,दिव्यांशीश शुक्ला, अंशु मिश्रा बीजेपी, शुभम तिवारी चिकु , अभिराम पाण्डेय , कौशल किशोर दूबे , प्रमोद कुमार शुक्ला , देव तिवारी , कृष्णा यादव , आलोक यादव , मनोज यादव , राजकुमार तिवारी , रवि तिवारी , राहुल यादव राकी , सुनील यादव सुरिला ,संदीप राज डायरेक्टर फोटो ग्राफर ,अवधेश जायसवाल , रजनीश जायसवाल,सहादुर सोनकर , विवेक सोनकरसं ,जय राजभर सोफीपुर, कौशल दुबे,आकाश प्रेमी,सचिन सोनकर,शाहिल उपस्थित रहे।