ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
लालगंज आजमगढ़ 132 के वी विद्युत उपकेंद्र लालगंज आजमगढ़ पर स्थित 132 के वी मेनबस पर जंपर बदलने के कारण 22/12/2024 रविवार को 132 के वी विद्युत उपकेंद्र लालगंज से पोषित समस्त 33 के वी पोषको की विद्युत आपूर्ति समय दोपहर 12:00 से 3:00 तक बाधित रहेगी यह जानकारी अधिशासी अभियंता नवीन चंद्र प्रसाद विद्युत प्रेषण खंड आजमगढ़ ने दी