आजमगढ़ जनपद के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 132 केवी विद्युत उपकेंद्र मेहनगर आजमगढ़ पर स्थित 33 केवी कंट्रोल पैनल को बदलने के कारण दिनांक 02/02/2025 को 132 केवी विद्युत उपकरण मेहनगर में पोषित 33 केवी मोहम्मदपुर एवं खरिहानी पोषको की विद्युत आपूर्ति समय सुबह 8:00 बजे से रात्रि 24:00 बजे तक 04 04 घंटे स्विफ्टवाइज प्रदान की जाएगी।
नवीन चंद्र प्रसाद
अधिशासी अभियंता
विद्युत परेशान खंड आजमगढ़