डासना में तारों की समस्या हुई दूर सभासद आदिल
गाजियाबाद के क्षेत्र डासना में बीते दिनों बिजली के तारों को लेकर घमासान मच हुआ था। वार्ड नंबर 15 के सभासद ने बिजली के कर्मचारियों से कई बार शिकायत की लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली के तारों को लेकर समाधान नही किया जिसकी समस्या से वार्ड में तारों को लेकर कभी भी कोई घटना घटित हो सकती थी।
रविवार सुबह मौके के सभासद आदिल उर्फ जुबीन ने मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग को सूचना दी और सूचना के अनुसार विभाग के कर्मचारियों ने तारों की समस्या का तुरंत समाधान किया। वार्ड के निवासियों ने सभासद आदिल उर्फ जूबी का दिल से शुक्रिया अदा किया। वहीं मौजूद सभासद आदिल ने वार्ड के लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि आने वाले समय में वार्ड में कोई भी समस्या होगी तो तुरंत सुनवाई की जाएगी। सभासद तो वार्ड की जनता का सेवक है।