- परवेज टाटा ने गरीबों का समझा दर्द,गरीबों के बने हमदर्द
जैसा कि देश के अंदर लोकडाउन चल रहा है लाखों मजदूर,प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच पाए तो वो लोकडाउन में पैदल अपने घर का रास्ता तय करते गाजियाबाद क्षेत्र के मसूरी पहुंचे।तो बीजेपी नेता परवेज टाटा को गरीबों ,मजदूरों और प्रवासियों की सूचना मिली परवेज टाटा ने अपनी टीम के साथ एनएच-24 पर जाकर उनसे मुलाकात की उनके दर्द को समझा उन्हें खाना खिलाया,केले और पानी वितरित किया प्रवासियों ने परवेज टाटा का और उनकी टीम का शुक्र अदा किया
परवेज टाटा ने एशियन न्यूज़ एनसीआर के संवादाता अफ़सर अली को बताया कि अगर रोड पर या कहीं भी कोई मजदूर,प्रवासी या कोई परेशान आदि हमें मिलेगा तो हम उनकी ऐसे ही मदद करते रहेंगे।गरीब प्रवासी मजदूर भी इंसान ही हैं हमें इनका दर्द समझना होगा हर हिंदुस्तानी का फर्ज बनता है कि वह अपने पड़ोसी का ख्याल रखें और परवेज टाटा ने बताया कि सभी मैं सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं। कि अपने घरों में नमाज़ पढ़े रोजा रखे और हर नमाज में खुदा से यही दुआ करें जल्द इस को रोना जैसी बीमारी से निजात मिल जाए। और देश के हित में भी दुआ करें ताकि हम ईद पर सभी एक दूसरे से गले मिल सके।