नई दिल्ली (डेस्क) – बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी है। इसके बाद बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि अब आर्यन के वकील जमानत की याचिका लेकर सेशन कोर्ट जा सकते हैं। आर्यन समेत सभी आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल भेजा दिया गया हैं। बता दें क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में अब तक 18 लोगों को NCB गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। इनमें से 8 लोग न्यायिक हिरासत में और अन्य 8 आरोपी 11 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में हैं।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …