मध्य प्रदेश टीकमगढ़ बिजली विभाग के एक अफसर को सागर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत के रूप में 50 हजार नगद एवं 50 हजार के चेक सहित रंगेहाथ पकड़ा है। बताया गया कि बिजली बिल कम करने के एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी।जिस पर शिकायतकर्ता किशोर सिंह दांगी ने इस मामले की शिकायत सागर लोकायुक्त से की थी। शिकायत के आधार पर टीम ने जांच की जिसमें आज कुंवारापुरा रोड स्थित एक मकान से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए अधिकारी को पकड़ा गया।आवेदक किशोर सिंह दांगी ने बताया कि मुझे किराए के आवास कुंवारा पुरा रोड पर बुलाया था जिसकी सूचना मैंने लोकायुक्त की टीम को दी थी।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …