मेहनगर क्षेत्र के जियासड़ गांव के पास हुई वारदात
आजमगढ़। जिले में अपराध का ग्राफ इन दिनों नदियों के जलस्तर की तरह पूरे उफान पर है। तू डाल-डाल, मैं पात- पात की तर्ज पर पुलिस व अपराधियों के बीच चूहे-बिल्ली का खेल जारी है। शनिवार की सुबह मेंहनगर क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने युवक को गोली मारकर एक लाख रुपए व मोबाइल फोन लूटकर पुलिस को चुनौती दे डाला।
मेंहनगर क्षेत्र के कटाई ग्राम निवासी हरेंद्र पासवान (35) शुक्रवार को क्षेत्र के बछवल गांव में ब्याही अपनी बहन के घर गया था। शनिवार की सुबह हरेंद्र बहन के घर से बाइक लेकर घर के लिए रवाना हुआ। मेंहनगर-सिंहपुर मार्ग पर स्थित जियासड़ गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने हरेंद्र को रोका और उसे गोली मार दी। इस घटना के बाद बदमाश घायल हरेंद्र के पास मौजूद एक लाख रुपए व उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। वारदात की सूचना राहगीरों द्वारा मेंहनगर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल युवक को सीएचसी मेंहनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।