लालगंज बाइपास त्रिमुहानी पर गुरुवार को एक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फ़ानन में स्थानीय निवासियों के द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज भेजा गया जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वेश चौहान पुत्र उदय राज चौहान निवासी खरंगा भगवानपुर लालगंज से अपने घर से साइकिल से जा रहा था कि लालगंज त्रिमुहानी पर आंगन ढाबे के समीप बाइपास पर अनियंत्रित सीमेंट लदे डंपर की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया आनन फ़ानन में स्थानीय निवासियो ने उसे आटो पर ळाद कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज भेज दिया जहाँ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज से प्राप्त समाचार के अनुसार उसे बेहतर उपचार के लिए ज़िला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया। खबर लगते ही मौक़े पर पहुँची पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ़्तार कर लालगंज चौकी लेकर चली गई। डंपर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है जिसे लालगंज पुलिस चौकी ले जाया गया है। आप को बता दें दुर्घटना वाला स्थान काफी खतरनाक हो गया है जहां हाइवे और बाजार का पुरना रोड मिलता है। वाराणसी की ओर से जाने वाले लोगों को लालगंज प्रवेश के लिए इसी रास्ते जाना पड़ता है जो काफी खतरनाक है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज मे आंगन ढाबा के समीप डंपर के नीचे आया साइकिल सवार गम्भीर रूप से हुआ घायल
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …