थाना गंभीरपुर के अंतर्गत गोसाई की बाजार ग्राम सभा मई खरगपुर में रोड के बीच बना नाला नाला बहने से रोड पर पानी का जड़ जमाव लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें झेलना पड़ रहा है मई खरगपुर के मूल निवासियों का कहना है कि कई बाहर प्रतिनिधि प्रधान जी से कहा
गया तो आश्वासन के बिना कुछ नहीं मिला अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई
पत्रकार गोसाई की बाजार।