देवगांव वालीपुर चांदपुर बच्छिनी मे कच्चा मकान गिरने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के वालीपुर चांदपुर बच्छिनी में सुबह मटरु लाल पुत्र नब्बू लाल का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया घर के गिरने की खबर लगते ही गाँव में कोहराम मच गया। ग़नीमत रही कि मकान में उस वक़्त कोई व्यक्ति मौजूद नही था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। कच्चा मकान गिरने से गरीब के गृहस्थी का सारा सामान मकान में दब कर नष्ट हो गया। मकान गिरने की खबर लगते ही मौक़े पर पहुँचे ग्राम प्रधान सुनील मानव व समाजसेवी पवन कुमार ने पीड़ित की हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। आप को बता दें कि पीड़ित परिवार काफ़ी गरीब है। मज़दूरी आदि करके वह अपने परिजनों का भरण पोषण करता है। मकान गिरने से उनका काफ़ी नुक़सान हुआ बताया जा रहा है।
Home / BREAKING NEWS / वालीपुर चांदपुर बच्छिनी में भरभरा कर गिरा कच्चा मकान बाल बाल बची घर के लोगों की जान
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …