आजमगढ़ से आए प्रशिक्षक शिवम राव व आलोक कुमार यादव द्वारा लालगंज ब्लाक में ग्राम पंचायतों को माडल ग्राम बनाने हेतु राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शोकपिट, कम्पोस्ट पिट, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेफ, सिल्ट कैचर, फिल्टर चैम्बर, आरआरसी, डब्लू एसपी आदि के संबंध में तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। ताकि ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाया जा सके। कुल 88 राजस्व ग्राम की 56 ग्रामपंचायतों को चयनित किया गया हैं। आज के कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायत से आज राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मॉडल गांव बनाने हेतु उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भविष्य में गांव में सूखे कचरे, गीले कचरे से खाद बनाने तथा सूखे कचरे से सामानों का छटाई करके उससे निकले सामानों को बेचकर ग्राम सभा की आय के स्रोत को बढ़ाने के संबंध में विशेष रूप से अवगत कराया गया। जिला मुख्यालय से आए हुए डीसी शिवम राव तथा आलोक यादव ने उपस्थित राजमिस्त्रियों को बताया कि जो गांव में उनको ठेला गाड़ी दिया जाएगा उसमें दो तरह की व्यवस्थाएं होंगी नीले खाने में सूखा कचरा हरे खाने में गीला कचरा रखा जाएगा। क्योंकि ग्राम स्तर पर कचरा एकत्र करने के लिए जगह जगह स्थान चयनित कर नीला डिब्बा सूखे कचरे के लिए हरा डिब्बा गीला कचरा रखे जाने का प्रावधान किया जाएगा। जिन मॉडल गांव में सरकारी योजना में कचरा निस्तारण के लिए स्थान बनाया जाएगा उसमें गीले कचरे से कंपोस्ट खाद बनेगी तथा सूखा कचरा अलग करके प्लास्टिक की बोतल प्लास्टिक की थैली अलग अलग की जाएगी। जो कबाड़ को बेचने लायक होगा उसे बेचकर आमदनी बढ़ाई जाएगी और जो कचरा बेचने लायक नहीं होगा उसे गड्ढे में डालकर उपयोग में लाया जाएगा तथा ग्रामसभा की आय बढ़ाई जाएगी। इस अवसर पर एडीओ पंचायत ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि माडल गांव बनाकर सरकार की दूरदर्शी योजना को सभी लोग मिलकर सफल बनाएं। जिससे ग्राम कचरा मुक्त हो तथा ग्राम सभा की आय बढ़े। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी याघवेंद्र विक्रम सिंह, राजकुमार गुप्ता, सत्येंद्र, अजय सिंह, शिवमंगल , घुरहू,बृजमोहन, अर्जुन , नरेश , कुंदन पंकज कुमार, संजीत, जगत नारायण , राजकुमार , महेंद्र ,अशोक सहित 34 राजमिस्त्री उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज ब्लाक में ग्राम पंचायतों को माडल ग्राम बनाने हेतु राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …