बरदह आज़मगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के भीरा बाजार में सोमवार को दोपहर में टाटा हैरियर कार ने सड़क पार करते समय बाइक सवार को मारी टक्कर बाईक सवार बुरी तरह से घायल परिजन घायल अवस्था मे 108एम्बुलेंस से बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये डाक्टरो ने जौनपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया वहाँ ईलाज के दौरान देर शाम मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया
बरदह थाना क्षेत्र के कुम्भ गाँव निवासी 50वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र स्व रामअरूण सिहं जौनपुर आज़मगढ़ सड़क मार्ग पर अपने गोदाम के सामने लेबरो से बातचीत कर रहे थे जौनपुर से मुख्यालय की तरफ जा रही टाटा हैरियर कार की चपेट में आने से बुरी तरह बाईक सवार घायल हो गये 108 एम्बुलेन्स से बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये डॉक्टर ने जौनपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया ईलाज के दौरान देर शाम को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी होंने पर परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा मृतक पांच भाईयो में सबसे बड़े थे भीरा बाजार में खाद बीज की दुकान खोलकर जीवन व्यापन कर रहे थे माँ दुर्गावती पत्नी दौपदी सिंह तीन लड़के मनीष आशीष रजनीश समेत लोगो का रो रो के बुरा हाल रहा बरदह थाना प्रभारी रुधभान पांडेय ने बताया वाहन कार टाटा हेरीयर UP 65 DQ 0047कब्जे में ले लिया गया है चालक फरार हो गया।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग