लालगंज। विकासखंड के कस्बा लालगंज में शनिवार की दोपहर समाजवादी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव त्रिवेणी ट्रामा सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन फीता काटकर किया। माननीय मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव एवं स्वर्गीय त्रिवेणी राय के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने विभिन्न वार्डो में जाकर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया। त्रिवेणी ट्रामा सिटी ग्रुप आफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डा० अभिषेक राय ने संबोधन में बोलते हुए कहा कि अस्पताल में सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड डायलिसिस न्यूरोलॉजिस्ट जनरल सर्जरी आदि की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जहां गरीबों को कम पैसे में अच्छा इलाज मिल सकेगा। अपने संबोधन में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा कि जहां गरीब को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता सही समय पर इलाज मिल जाए तो कहीं नहीं जाना पड़ता है। इनका परिवार हमेशा समाज की सेवा की है हालांकि यह जिम्मेदारी सरकारों की थी पर वह नहीं कर पा रहे जिसके कारण प्राइवेट अच्छे स्कूल एवं अस्पताल बना रहे हैं समय से इलाज मिलना सबसे बड़ी चुनौती है आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए बच्चे लड़े थे। 69 000 बच्चे अपने आरक्षण को लेकर लड़े हैं। उन्हें अपमानित भी होना पड़ा है जो नाइंसाफी हुई थी जो भेदभाव हो रहा था माननीय न्यायालय के आदेश के बाद हमें आशा है कि उन्हें न्याय मिल पाएगा। मैं पूर्वांचल की जनता का आभार व्यक्त करता हूं पूर्वांचल की जनता से समाजवादियों का भावनात्मक लगाव रहा है। आजमगढ़ से भी लगाव रहा है। 2027 का चुनाव होने जा रहा है बीजेपी घबराई है उन्हें समझ में नहीं आ रहा किस दिशा में जाएं। सपा के लोग जितना जनता के बीच रहेंगे उन्हें जनता का उतना ही समर्थन मिलेगा। समाजवादी की राजनीति प्रोग्रेसिव पॉजिटिव खुशहाली की राजनीति है। अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर बताई गई है और यह भी कहा गया है कि तीसरे स्थान पर लाने वाले हैं इसका मतलब या नहीं है कि किसानों नौजवानों व्यापारियों की आय बढ़ी हो अभी भी प्रति व्यक्ति आय नहीं बढ़ी है सिर्फ आंकड़ों में दिखता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 25 किलोमीटर और जोड़ देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो गाजीपुर के हमारे पखनपुरा गांव से बक्सर से जो सड़क बनाकर आ रही है वह भागलपुर से सीधा दिल्ली तक एक्सप्रेसवे मिल जाएगा उसी के किनारे मंडिया बन जाएगी। जो हमारे पूर्व में योजना थी उसे बीजेपी ने आधा अधूरा छोड़ दिया है हम पूर्वांचल के लोगों को भरोसा दिलाते हैं हम सरकार में आते ही नौकरी रोजगार किसानों को सुविधा दिलाने का काम करेंगे। बीजेपी के लोग पेपर लीक का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की बाबत पूछने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी खुद एक महिला है जो घटना हुई है बहुत दर्दनाक घटना है एक मुख्यमंत्री रहते हुए एक मुख्यमंत्री जो फैसला ले सकती थी उन्होंने लिया है उन्होंने कहा भी है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी जांच भी ट्रांसफर हो चुका है लेकिन बीजेपी को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए क्या उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित हैं यहां और दिल्ली में उनकी सरकार है क्या व्यवस्था की है माता बेटियों की सुरक्षा के लिए। अगर आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा माताएं और बेटियां उत्तर प्रदेश में असुरक्षित हैं ऐसी घटना का जिम्मेदार कौन है। अगर सपा ने प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स की बात की है जो संबंध बनाने की पॉलिटिक्स है जो रोजगार दिलाने की पॉलिटिक्स है। उस दिशा में काम करेंगे। जो प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा है कि आजादी के समय 40 करोड़ आबादी थी और आज 140 करोड़ आबादी है वैसे भी यह आँकड़ा सही नहीं है लेकिन अगर मान भी लिया जाए तो सोचिए हमारे आपके बीच कितनी चुनौतियां हैं। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आजमगढ़ मऊ आदि स्थानों पर अगर कोई फैक्ट्री है तो बताओ। सपा की सरकार बनेगी तो बुनकरों के लिए सारी सुविधाएं दी जाएगी उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विकास खंड के कटौली गांव में वसीम अहमद के घर पहुंचे और तत्पश्चात कस्बा लालगंज स्थित चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव के आवास पर भी गए इस अवसर पर सांसद दरोगा सरोज सांसद धर्मेंद्र यादव,पूर्व विधायक आदिल शेख़, विधायक नफीस अहमद,विधायक कमलाकांत राजभर विधायक बेचई सरोज हवलदार यादव संग्राम यादव दुर्गा प्रसाद यादव एवं भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रही।
Home / BREAKING NEWS / पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव त्रिवेणी ट्रामा सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन फीता काटकर किया।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …