लालगंज (आज़मगढ़)। लालगंज बाज़ार में स्थित लालगंज मोबाइल सेंटर नाम की दुकान में आज शुक्रवार की सुबह 9 बजे के क़रीब शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आनन फ़ानन में दुकान संचालक को इसकी सूचना देते हुए आग पर क़ाबू पाने की कोशिश की जाने लगी, जबतक आग पर क़ाबू पाया जाता तब तक दुकान में रखे कई मोबाइल आदि सहित लाखों के सामान जलकर राख हो गये। मिली जानकारी के अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कटघर निवासी सतीश प्रजापति की लालगंज बाज़ार में लालगंज मोबाइल
सेंटर नाम की दुकान है। नित्य की भांति वह गुरुवार की शाम दुकान बंद करके अपने घर चले गये। आज शुक्रवार को सुबह 9 बजे के क़रीब लोगों ने देखा कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। इसके बाद उन्हें जानकारी देने पर आनन फ़ानन वह दुकान पर पहुंचे परन्तु तबतक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। किसी प्रकार कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया गया लेकिन तबतक दुकान में रखे कई मोबाइल प्रिंटर व अन्य सामान सहित लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था। दुकान संचालक सतीश प्रजापति ने बताया कि आग लगने से उनका काफ़ी नुक़सान हुआ है। सूचना पाकर मौक़े पर पहुँचे लालगंज के चेयरमैन विजय सोनकर ने पीड़ित की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।