विकासखंड लालगंज के अगेहता ग्राम के नवनिर्मित पंचायत भवन का आज शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। पंचायत भवन लोकार्पण के उपरांत आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने कहा अगेहता के समस्त ग्रामीण जिन काम के लिए ब्लॉक तहसील या अन्य जगह चक्कर काटते फिरते थे तथा आर्थिक नुकसान उठाते थे, वह समस्त कार्य उनका अब इस पंचायत भवन से हो जाएगा। रोजगार सेवक द्वारा पंचायत भवन में लगे कंप्यूटर से सभी कार्य संपादित होंगे। चाहे आय, निवास जाति प्रमाण पत्र हो, चाहे शौचालय के पात्र लोगों का ऑनलाइन आवेदन हो, कुटुंब रजिस्टर की नकल निकाली जानी हो, सभी कार्य यहां से अब हो सकेगा। ग्रामीणों को जिन सुविधाओं की आवश्यकता हो तथा वह पात्र हैं तो अपना नाम यहां दर्ज करा सकेंगे।
सचिव यादवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को वह स्वयं कार्यालय में दिनभर उपस्थित रहेंगे। शेष दिन में 10 बजे से 2 बजे तक पंचायत मित्र, रोजगार सेवक संघ के लोग यहां उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण अपनी समस्याओं को अवगत कराएंगे जो यहां से संभव होगा समाधान किया जाएगा। जो नहीं करने लायक होगा वह खंड विकास अधिकारी के संज्ञान में लाकर उसका समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को बार-बार तहसील विकासखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। उनकी समस्त समस्याओं का समाधान ग्राम सचिवालय से ही हो सकेगा। लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन गणतंत्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर होरी लाल यादव पूर्व प्रधान प्रधान, रविंद्र यादव, सोमनाथ यादव, मोहन, अरविंद दयाराम पाल धर्मराज छठू पाल किलो की शुक्ला बहादुर प्रजापति पंचायत सहायक खुशी जायसवाल रोजगार सेवक विनीत यादव आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनरमा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।