आज़मगढ़ मुहम्मदपुर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिसहम एवं मंगरावां रायपुर के मोड़ के पास,बिंद्राबाजार, गंभीरपुर बाजार,गोसाईकी बाजार नहर पर सघन चेकिंग अभियान चला जिसमें, हेलमेट का खास तौर पर ध्यान दिया गया और 23 गाड़ियों को सीज़ किया व 17 गाड़ियों का चालान काटा गया थाना प्रभारी निरीक्षक परमेंद्र कुमार सिंह,व वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला ने अपने हमरहियो के साथ सोमवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिसहम एवं मंगरावां मोड़, बिंद्राबाजार, गोसाईकी बाजार,गंभीरपुर, में सघन चेकिंग अभियान चलाया और लोगों से अपील किया की बाइक चलाते समय हेलमेट का अवश्य ध्यान दें जिससे अगर आप बाइक चलाते समय अगर गिरते है तो सर में चोट आने की संभावना कम रहती है । इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक परमेंद्र कुमार सिंह,व श्री प्रकाश शुक्ला, पुलिस कांस्टेबल हम राहीयों के साथ रहे। तथा संदिग्ध व्यक्तियों में अपूर्ण कागजात न रहने पर क्षेत्र में हलचल मची हुई है
Home / BREAKING NEWS / आज़मगढ़ मुहम्मदपुर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिसहम एवं मंगरावां रायपुर के मोड़ के पास,बिंद्राबाजार, गंभीरपुर बाजार,गोसाईकी बाजार नहर पर सघन चेकिंग अभियान चला
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …