Breaking News
Home / BREAKING NEWS / आजमगढ़ 23 नवंबर– आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

आजमगढ़ 23 नवंबर– आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।


आजमगढ़ 23 नवंबर– आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

मंडलायुक्त ने कहा कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2022 के आधार पर जो भी व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा हो अथवा 18 वर्ष से अधिक आयु का है तथा उसका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूटा है तो उसका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाना है तथा जो लोग लम्बे समय से बाहर रह रहे है अथवा घर छोड़कर चले गये है अथवा उनका नाम एक से अधिक स्थान पर निर्वाचक नामावली में दर्ज है या कोई मृतक हो गया है तो उसका नाम निर्वाचक नामावली से विलोपित किया जाना है । उन्होंने कहा कि जो महिलाएं निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने से छूट गयी है, उनके नाम बढ़ाये जाने के लिए विशेष निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये जाने पर विशेष जोर दिया जाय। फार्म-6 में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के सम्बन्ध में फार्म-6 पर उसके पूर्व निवास का पता अनिवार्य रूप से अंकित कराया जाय।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने क्षेत्र के डिग्री कॉलेजों के ईएलसी कोआर्डिनेटर अथवा प्राचार्य के साथ बैठक कर एक रणनीति तैयार कर लेगें। उन्होंने कहा कि कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं से निर्वाचक नामावली में नाम बढ़ाये जाने हेतु फार्म-6 पर आवेदन करने के लिए कलर फोटो, जन्मतिथि एवं निवास का प्रमाण पत्र, अभिभावक के पहचान पत्र की संख्या सहित दिनांक- 27 नवंबर 2021 को कॉलेज में बुलायेगें तथा दिनांक 27 नवंबर 2021 को तहसील क्षेत्र के प्रत्येक डिग्री कॉलेज में कैम्प लगाकर सभी छात्र-छात्राओं जिनके नाम निर्वाचक नामावली में अभी तक पंजीकृत नहीं है अथवा जिन्होंने प्रश्नगत पुनरीक्षण में अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनसे फार्म भरवायेगें। आयुक्त ने कहा कि दिनांक -24 नवंबर 2021 को सभी निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने प्रत्येक मतदेय स्थल की फोटो, लेटिट्यूड लांगिट्यूड, एएमएफ की फोटो गरुण ऐप के माध्यम से शत-प्रतिशत अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 26 26 नवंबर 2021 तक प्राप्त सभी दावे/आपत्तियों को स्वीकृत/अस्वीकृत कर ईआरओ नेट पर डिजिटाइज करायेगें तथा अनप्रॉसेस फार्मों को प्रॉसेस में लाते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर 2021 तक सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अबतक प्राप्त दावे/आपत्तियों की सूची तैयार कर अपने क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर उनको सूची प्राप्त करायेगें तथा प्राप्ति रसीद की प्रति प्रमाण पत्र के साथ 25 नवंबर 2021 को निर्वाचन कार्यालय कों उपलब्ध करायेगें ।

मंडलायुक्त ने राजनीतिक पार्टी के सदस्यो से कहा की इसके सम्बन्ध मे अपने सुझाव व राय दे सकते है। उन्होने कहा कि बीएलओ को अधिक से अधिक सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाएl मंण्डलायुक्त ने कहा की एफसीआई गोदाम मे ईवीएम की फस्ट लेबल चेकिंग हो रही है, जिसमे अपने प्रतिनिधियो को भेजकर निरिक्षण करा ले। मंण्डलायुक्त ने कहा की नये मतदाता बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएl उन्होने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों मे बीएलओ, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक नये युवक व युवतियो को मतदाता बनने के लिए प्रोत्साहित करे।

जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार ने कहा की सभी विधान सभा क्षेत्रो मे नये मतदाता बनाने के प्रतिशत को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार रखे। उन्होने कहा की राशन कार्ड से भी नाम लेकर 18 वर्ष पूरे होने वाले को मतदाता फार्म 6 भरवाएl उन्होने कहा की गोपालपुर/सगड़ी मे विशेष अभियान चलाकर नये मतदाता बनाने का कार्य किया जाए। उन्होने कहा की सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दो शिफ्ट मे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर फार्म 6/7 के को तीन दिन के अन्दर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करेl जिलाधिकारी ने कहा की सभी बी एल ओ 80 प्लस मतदाताओ के घर जाकर उनका शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करे। उन्होने कहा की सभी अधिकारी/बीएलओ गरूण ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपने मोबाइल फोन मे स्टाल करना सुनिश्चित करे ।

इस अवसर पर सूरज श्रीवास्तव बीजेपी, हवलदार यादव सपा, हरिश्चंद्र यादव सपा, बृजेश शर्मा आदि ने अपने अपने क्षेत्रो की मतदाता सूची व बूथो से संबंधित समस्याओ कों मंण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के सामने रखाl

मंण्लाआयुक्त ने उन्हे आश्वासन दिया की मतदाताओ/बूथो से संबंधित जो समस्याए अवगत करायी गयी है, निर्धारित समय मे निराकरण किया जाएगा।

बैठक मे समस्त आरओ/ एआरओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

About News AapTak

Check Also

आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न। 

🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
error: Content is protected !!