रिपोर्ट राजेन्द्र प्रसाद
मेंहनगर आज़मगढ़ । तहसील मेंहनगर के कोइलारी गांव में विशाल सालाना संत समागम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में जिले के कोने कोने से साधु संतों ने शिरकत किया । इस अवसर पर भजन कीर्तन के साथ हज़ारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया गांव में शिवनारायणी के अनुयाई महात्मा इंदल प्रसाद के निवास स्थान पर हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सालाना संत समागम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम की अध्यक्षता संत चुन्नीलाल ने किया कार्यक्रम का सुभारंभ संत शिरोमणि संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर की गयी कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण इस मौके पर चुन्नीलाल महंत, इंद्रल प्रसाद,चंद्र प्रकाश यादव ,विद्यासागर यादव ,शंकर राम म हंत मांहगू राम, श्री राम, कैलाश ,शंकर प्रसाद ,महेंद्र प्रसाद ,बेचूलाल आदि संतों ने हिस्सा लिया