आजमगढ़ 13 दिसम्बर– जिलाधिकारी आजमगढ़ के गनर चेतन आनन्द पटेल का दिनांक 12 दिसम्बर 2021 की देर रात्रि लगभग 10ः00 बजे ब्रेन हैमरेज होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया। आज उनके पार्थिव शरीर को जिला अस्पताल आजमगढ़ में पोस्टमार्टम कराया गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा चेतन आनन्द पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने का हौसला दिया।
श्री चेतन आनन्द पटेल वाराणसी के गोपपुर, चोलापुर के मूल निवासी थे। जिलाधिकारी आजमगढ़ के यहॉ लगभग 04 वर्ष से गनर रहे हैं।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-13-12-2021—–