*घर से निकलने के पहले जानें ट्रैफिक प्लान*
वाराणसी -श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए 2 दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री वाराणसी आ रहे हैं। उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 2 राज्यों के उप मुख्यमंत्री भी काशी आ रहे हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सुगम यातायात के लिए वाराणसी कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने आजन से अपील की है कि वो रूट डायवर्जन के प्लान का पालन कर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।
इधर न जाएं
पीएम नरेंद्र मोदी संर्पूणानंद संस्कृत विश्वविद्यालय हेलीपैड से बाबा काल भैरव मंदिर व राजघाट कार्यक्रम के दौरान चौकाघाट से तेलियाबाग, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, मैदागिन चौराहा, कालभैरव मन्दिर, विशेश्वरगंज तिराहा, मच्छोदरी गायघाट, प्रहलादघाट, राजघाट, भदउचुंगी पुलिस बूथ तिराहा, राजघाट पुल, सूजाबाद पुलिस चौकी तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
इधर से होकर जाएं
पडाव चौराहा से रामनगर चौराहा होते हुए जा सकते हैं। वहीं चौकाघाट चौराहा से अंध्रापुल, मरीमाई, मलदहिया होते हुए यात्रा कर सकते हैं।
– तेलियाबाग से मरीमाई, मलदहिया होते हुए जाएं।
– लहुराबीर से जय सिंह मलदहिया होते हुए अपने जा सकते हैं।
– मैदागिन से हरिश्चन्द्र कालेज, औसानगंज होते हुए जा सकते हैं।
– विशेश्वरगंज से गोलगड्डा होकर जाने दिया जाएगा।
यहां न जाएं
पीएम नरेंद्र मोदी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के लोकार्पण के दौरान मैदागिन चौराहा से गोदौलिया चौराहा, रामापुरा चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस रास्ते के बजाय दूसरे मार्ग का प्रयोग करें।
इस रास्ते से गुजरें
– मैदागिन चौराहा से कबीरचौरा होते हुए पियरी चौकी बेनिया बाग तिराहा होकर जा सकते हैं।
– गोदौलिया चौराहा से रामापुरा चौराहा, बेनिया बाग तिराहा, लहुराबीर होते हुए जा सकते हैं।
पीएम के संत रविदास घाट से बीएलडब्लू जाने के दौरान रविदास गेट से लंका थाना, नगवा चौराहा संत रविदास घाट, सामनेघाट पश्चिमी नगवा चौकी तिराहा, मालवीय चौराहा, नरिया तिराहा, सुन्दरपुर चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, बीएलडब्लू मेन गेट सेन्ट्रल मार्केट तिराहा, ककरमत्ता ओवर ब्रिज, मण्डुवाडीह चौराहे तक किसी भी वाहन की एंट्री नहीं होगी। इस रास्ते से जाने वाले सामनेघाट पुल पश्चिमी से हरसेवा नन्द कालेज की तरफ विश्व सुन्दरी पुल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
इन रास्तों से जाएं
– रविदास गेट से संकट मोचन मंदिर तिराहा से दुर्गाकुण्ड, चेतमणी, विजया माल होते हुए जा सकते हैं।
-नगवा चौकी से सामनेघाट, हरसेवानंद कॉलेज होकर जा सकते हैं।
-मालवीय चौराहा से रविदास गेट होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
-चितईपुर चौराहा से कंदवा व नरिया से होते हुए जाएं
-मण्डुवाडीह से महमूरगंज रथयात्रा होकर जाएं।
कार्यक्रम में शामिल होने वालों के वाहन पार्किंग स्थल
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने वाले धर्माचार्यों, संतों और विद्वतजन के वाहनों की रूटवार पार्किंग व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अलग-अलग स्थानों पर की है। जिसमें बाबतपुर, गिलट बाजार, भोजूबीर, दैत्राबीर, कचहरी, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट होते हुए तेलियाबाग से लहुराबीर और चेतगंज होते हुए बेनियाबाग पार्किंग तक के वाहन बेनिया बाग पार्किंग स्थल पर अपनी-अपनी गाड़ियों को पार्क करेंगे। यहां पर 100 चार पहिया वाहनों के पार्क की व्यवस्था की गई है।
वहीं पडाव, कज्जाकपुरा, गोलगडडा, कालभैरव मन्दिर चौराहा. मैदागिन चौराहा, टाउन हाल पार्किंग मैदागिन तक के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था टाउन हाल पार्किंग ( करीब 175 चार पहिया वाहन व 400 दो पहिया वाहन पार्किंग क्षमता ), कंपनीबाग (लगभग 35 चार पहिया वाहन पार्किंग की क्षमता), हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के सामने पार्क (लगभग जहां 50 चार पहिया वाहन पार्किंग क्षमता) और पीलीकोठी नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान ( लगभग 50 चार पहिया वाहन पार्किंग क्षमता) वाहन पार्किंग की व्यवस्था है।
इसके अलावा रामनगर, सामने घाट, बीएचयू, रविदास गेट, रविन्द्रपुरी, ब्राड-वे होटल, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा, गोदौलिया की तरफ से आने वाले वाहन गोदौलिया पार्किंग (लगभग 350 दो पहिया वाहन पार्किंग क्षमता और मजदा टाकीज पार्किंग (लगभग 70-75 चार पहिया वाहन पार्किंग क्षमता वाले स्थान पर पार्क करेंगे। जबकि सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज की तरफ से चांदपुर, लहरतारा चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर मैदागिन चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों को गोदौलिया पार्किंग और मजदा टाकीज पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
P की कैटेगरी में किया गया है पार्किंग को विभाजित
P-01 टाउन हाल पार्किंग मैदागिन (लगभग 175 चार पहिया वाहन एवं 400 दो पहिया वाहन पार्किंग क्षमता) इस पार्किंग स्थल पर 9.30 बजे तक ही पार्किंग किया जाएगा।
P-02 बेनिया बाग पार्किंग (लगभग 100 चार पहिया वाहन पार्किंग क्षमता)
P-03 हरिश्चंद्र पीजी कालेज के सामने पार्किंग (लगभग 50 चार पहिया वाहन पार्किंग क्षमता) व कम्पनीबाग (लगभग 35 चार पहिया वाहन पार्किंग क्षमता) इस पार्किंग स्थल पर भी 9.30 बजे तक ही वाहन पार्क होंगे।
P-05 गोदौलिया पार्किंग (लगभग 350 दो पहिया वाहन पार्किंग क्षमता)
P-06 नजदा टाकीज पार्किंग (लगभग 70-75 चार पहिया वाहन पार्किंग क्षमता)
– पी-01 पार्किंग के लगे वाहन पास वाले वाहनों को ही गोदौलिया से मैदागिन जाने की अनुमति होगी।
– पी-02 पार्किंग में लगे वाहन पास के वाहनों को गोदौलिया चौराहा तक आना मान्य होगा। यहां से उतरकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने दिया जाएगा। पी-02 वाहन पास वाले वाहन गोदौलिया चौराहा से यूटर्न लेकर बेनिया बाग पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।
यह है वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी
– अपने वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें। – दो पहिया वाहन चालक व सवार दोनों हेलमेट पहलकर ही वाहन चलाएं। – मदिरापान न करें। – बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन कतई न चलाएं। – दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर चलने पर कार्रवाई तय है। – वाहनों को तेज गति में न चलाएं।