लालगंज आज़मगढ़ । मंगरावां रायपुर में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जन सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन आजमगढ़ जिला प्रभारी लियाकत अली के हाथों फ़ीता काटकर किया गया इस अवसर पर लियाकत अली ने कहा कि एआईएमआईएम गरीब आवाम की पार्टी हैं कोई जातिगत पार्टी नही है इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीबो असहायों व जरूरत मंदो, पिछड़ों, दलितों को सम्मान और उनका हक दिलाना है। यह पार्टी समाज के हित और राष्ट्र निर्माण के लिए निरन्तर कार्य कर रही है कार्यालय खुलने से अब क्षेत्र की जनता आसानी से अपनी बात कार्यालय पर आकर बता सकते है कार्यालय के उद्घाटन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नदीम आरिफ, पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ पप्पू, जिला महासचिव अबूसाद राहमानी, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी इनामुल्लाह, विधानसभा लालगंज अध्यक्ष रहमतुल्लाह, विधानसभा अध्यक्ष मेंहनगर सलमान, विधानसभा सचिव अब्दुल्लाह, कर्मवीर आजाद, अब्दुल्लाह, शाह आलम, आयुब उर्फ मिनिस्टर सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेे।
Home / BREAKING NEWS / मंगरावां रायपुर में एआईएमआईएम पार्टी के जनसम्पर्क कार्यालय का हुआ उद्घाटन मुख्य वक्ता ने कहा गरीब असहाय की पार्टी है AIMIM ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …