आजमगढ़ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।गांव में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।क्षेत्र के लोगों का सांत्वना देने के लिये तांता लगा हुआ है।
शहीद विवेक तिवारी पुत्र हरिनारायण लगभग दो साल पहले सीमा सुरक्षा बल में तैनात हुए थे।इस समय इनकी तैनाती पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर पर थी।रविवार की देर रात बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन के दौरान तस्करों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गये।इनके पिता घर पर ही रहकर खेतीबारी करते हैं।छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है। लगभग डेढ़ वर्ष की बेटी भी है।शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह पहुँचने की संभावना है।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग।