*गोरखपुर।* मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता की स्कार्पियो से लखनऊ जा रहे थे। मुण्डेरवा खजौला के निकट उनकी गाड़ी के समक्ष अचानक एक नील गाय आ गई जिससे टकरा कर उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इसमें मोतीलाल सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गईं।
बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती उनकी पत्नी वीना सिंह की हालत में सुधार हो रहा है। वह होश में हैं।शरीर में कुछ स्थान पर फ्रेक्चर है। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जनरल सर्जरी और आर्थोपेडिक की टीम उनका इलाज कर रही है। उनके निधन की सूचना से उनके गृह जनपद में भी शोक की लहर है। मोतीलाल सिंह आजमगढ़ जिले के ग्राम बुढ़नपुर पोस्ट कोयलास के स्थायी निवासी थे।
मुण्डेरवा खजौला के निकट उनकी गाड़ी के समक्ष अचानक एक नील गाय आ गई जिससे टकरा कर उनकी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। गाड़ी में उनकी पत्नी अगली सीट पर थी,एयरबैग खुल जाने से उन्हें कम चोट लगी। उधर मोतीलाल सिंह पिछली सीट पर लेटे हुए थे जिसके कारण उन्हें काफी चोट लगी। मौके पर पहुंची मुण्डेरवा पुलिस ने पहले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार दिलाया उसके बाद गुरुवार की रात 1.30 बजे के करीब गोरखपुर श्री गोरखनाथ चिकित्सालय लाए। जहां उनकी पत्नी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जबकि उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे मोतीलाल सिंह का निधन हो गया।