लालगंज आज़मगढ़ । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगाँव में गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस मौक़े पर संस्थान के निदेशक प्रो. बी. के.त्रिपाठी के द्वारा गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की आजादी मिलने और संविधान लागू होने के इतने बरसों बाद भी आज भारत अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसी समस्याओं से लड़ रहा है। हम सभी को एक होकर इन समस्याओं को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। एक होकर प्रयास करने से श्रेष्ठ और विकसित भारत का निर्माण होगा। साथ ही संस्थान के प्रत्येक शिक्षक से आग्रह किया गया कि वह संस्थान में अध्ययनरत छात्रों के विकास एवं शोध के प्रति अग्रसर करने का प्रयास करे। संस्थान के कुलसचिव डॉक्टर अम्बरीष सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुये गणतन्त्र दिवस के प्रति शिक्षको एवं कर्मचारियों से साझा करते हुये कार्यक्रम को सफल संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने महती योगदान दिया।