नेशनल हाईवे 233 पर लालगंज के निकट नंदी भौजी स्थान पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार चालक बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल चालक बबलू को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला जिसे अस्पताल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त ट्रक दोहरीघाट से बनारस की ओर जा रहा था कि अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिससे ट्रक चालक बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों ने ट्रक से बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेज दिया गया।
ट्रक मिर्जापुर निवासी इंद्र कुमार का बताया जा रहा है।