ब्यूरो रिपोर्ट अनिल सिंह
आज शुक्रवार को भारत रत्न, गरीबों दलितों, मजदूरों के मसीहा बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती लालगंज व देवगांव में धूमधाम से मनाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से उनके अनुयाई स्थापित मूर्तियों को माल्यार्पण करके झांकी के साथ जुलूस की शक्ल में देवगांव और लालगंज बाजार पहुंचे तथा शोभायात्रा निकाली गई। चेवार पश्चिम स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर प्रधान राम फेर राम द्वारा माल्यार्पण कर झांकी से सुसज्जित एक रैली देवगांव बाजार के लिए रवाना की गई। जो कंजहित बाजार होकर देवगांव जुलूस में सम्मिलित हुई। इसी प्रकार बसही गांव के दलितों ने देवगांव के जुलूस में सहभागिता किया। इसी प्रकार निहोरगंज कपसेठा पूर्व प्रधान विद्या प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीण अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके झांकी निकाली तथा जुलूस के साथ देवगांव बाजार में आकर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। देवगांव बाजार में सूरज ,अशोक राव ,रमेश रावत ,राम जन्म के द्वारा गौतम बुद्ध अंबेडकर जीक की सुंदर झांकी सजाई गई।चेवार झांकी में विशाल, परविंद ,संगम इत्यादि लोगों द्वारा सहभागिता की गई।