दीदारगंज-आजमगढ़ ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश आजमगढ़ में 9 फरवरी 2022 दिन बुधवार से चल रहे बीएड सत्र 2020 22 के छात्र अध्यापक छात्र अध्यापिका ओं का स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनांक 13 फरवरी 20 22 दिन रविवार को सकुशल संपन्न हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश आजमगढ़ डी ओ सी अवधेश यादव थे जिन्होंने छात्र अध्यापक छात्र अध्यापिका ओं को स्काउट गाइड संबंधित सारे नियमों को उन्होंने बताया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति यदि अपने कर्तव्यों का निर्वहन समयानुसार करता है तो निश्चित रूप से सही शिक्षा प्राप्त करना संस्कारवान व्यक्ति होता है यदि अपने कर्तव्य दायित्व के निर्वहन में किसी प्रकार कहीं चोरी करता है तो वह स्वयं असफल होता है तथा पूरी व्यवस्था को प्रभावित करता है उन्होंने कहा की सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं नहीं होती व्यक्ति का ज्ञान उसकी सोच उसकी मानसिकता होती है क्योंकि संस्था सरकारी हो या गैर सरकारी व्यक्ति अपने दायित्वों का निर्वहन समय से सही तरीके से करता है तो वह उतना ही सुखमय होता है जिसका परिणाम अच्छा होता है समापन समारोह के समय महाविद्यालय के निदेशक रामचंद्र मिश्र तथा छोटे लाल चतुर्वेदी डा0 रवि शंकर नाथ त्रिपाठी तथा बीएड विभाग के प्राध्यापक तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश आजमगढ़ में 9 फरवरी 2022 दिन बुधवार से चल रहे बीएड सत्र 2020 22 के छात्र अध्यापक छात्र अध्यापिका ओं का स्काउट गाइड प्रशिक्षण
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …