गाजीपुर सदर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जय किशन साहू द्वारा आज गुरुवार को नामांकन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शामिल होकर नामांकन को सफल बनाया। कार्यकर्ताओं ने उत्साह से लबरेज होकर उनके पक्ष में काफी नारेबाजी की तथा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रण किया। इस अवसर पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने से कोई भी रोक नहीं सकता जिस प्रकार की भीड़ हर कार्यक्रम में उमड़ रही है उससे यह कहने में कोई हर्ज नहीं कि अखिलेश यादव के पक्ष में हवा नहीं बल्कि आंधी चल रही है। उन्होंने कहा सपा की सरकार के समय को लोग याद करके सपा के पक्ष में एकजुट हैं और अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री बनना तय हो चुका है केवल औपचारिकता ही शेष है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामधारी यादव और कई पूर्व मंत्री आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे और जनता खुद विश्वास के साथ बोल रही है कि इस बार गाजीपुर सदर में साईकिल चलेगा नहीं बल्कि दौड़ेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग