ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा बेग
लालगंज तहसील के बैरीडीह गांव में कल मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई भूसलाधार बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया जिससे गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत करने के बाद बिजली विभाग के लोग वहां पहुंचकर आज बुधवार को उचित जांच पड़ताल किए और उसे चलाने का प्रयास तो किया लेकिन यह पूरी तरह खराब हो जाने की वजह से नहीं चल सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे कई पंपिंग सेट चलते हैं जबकि सैकड़ों घरों की इसी ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई दी गई है ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और ग्रामीण पूरी तरह बेहाल है। दूसरी ओर काश्तकार धान की नर्सरी तैयार करने और रोपाई करने को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं कि अगर बिजली दुरुस्त रहती तो जरा सा पानी चलाने के बाद उनके धान की नर्सरी डाल गई होती और जिनकी नर्सरी तैयार है उनके खेत की रोपाई हो जाती।