माहुल में हुई शराब से मौत के बाद देवगांव कोतवाली में आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक देवगांव शशि मौलि पांडे ने शराब की दुकानों के प्रबंधक व सेल्समैन आदि के साथ एक बैठक की। इस मौके पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के समस्त अंग्रेजी देसी व ठंडी बीयर के दुकानों के प्रबंधक व सेल्समैन को देवगांव कोतवाल द्वारा नसीहत दी गई कि किसी तरह की मिलावट न करें और जहरीली शराब न बेचें। ऐसा करने पर अगर पीने वाला मर जाएगा तो उसके नाते उनके ऊपर जो धाराएं लगेंगी उसमें सजा का प्रावधान है कोई बचेगा नहीं। मिलावट करने वाले बच नहीं सकते और उनके परिवार के लोगों को भी इसका खामियाजा भुगतना होगा। ठेके पर सिर्फ शराब को बेचिए, बैठाकर पिलाइये नहीं और अगल-बगल के चखना के दुकानदारों को भी मना कर दीजिए। अक्सर देखा जाता है कि दुकान के पास सोडा वाटर पानी की बोतल बेची जाती है उससे भी समस्या हो सकती है। अगर बगल तमाम तरह के सामान बनाकर बेचे जाते हैं जिससे पीने वाला उसको भी खा पी कर मर सकता है, इससे आपके ऊपर पर भी समस्या आ सकती है।
उन्होंने बताया आबकारी विभाग से एक ऐप जारी किया गया है जिसके द्वारा सेल्समैन ढक्कन पर उसको स्कैन करके दिखा सकता है कि हमारा माल सही है अथवा नहीं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कुछ स्थानों से पैसा अधिक लेकर बेचे जाने की शिकायत मिल रही है अगर ऐसी शिकायत दोबारा मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक 30 मार्च तक शराब के ठेकों के आसपास किसी भी चकना की दुकान नहीं रहनी चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्र के 18 दुकानों के प्रबंधक व सेल्समैन उपस्थित रहे।