खेतासराय(जौनपुर)स्थानीय थाना प्रांगण में शनिवार की सांय सी ओ अंकित कुमार अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक बैठक की गई जिसमें कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।उक्त बैठक को करते हुए इन्होंने कहा कि होली का त्यौहार परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा जिसका जुलूस ड्रोन कैमरा की निगरानी में रहेगा साथ ही यहां साढ़े बारह से डेढ़ बजे तक रंग खेलना बन्द रहेगा उसी बीच जुमे की नमाज होगी ततपश्चात दो बजे जुलूस निकलेगा।वहीं यह भी कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी तो पुलिस वहां सिविल ड्रेस में हर जगह तैनात मिलेगी ।यहां उपस्थित लोगों ने जुलूस में आने वाली समस्या से प्रशासन कोअवगत कराया तो अधिकारियों ने इसे निस्तारण का विस्वास दिलाया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सैय्यद ताहिर,जगदम्बा पांडे,कपूर चंद जायसवाल,संजय विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता,गजेंद्र पांडे,इलियास मोनू,शकील अहमद,महमूद खान।
Home / BREAKING NEWS / खेतासराय में होली के दिन साढ़े बारह से डेढ़ तक बंद रहेगा रंग पीस कमेटी की बैठक में सी ओ ने लिया निर्णय।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …