देवगांव कोतवाली के मिर्जापुर देवगांव निवासी बैटरी चालित ऑटो ड्राइवर की अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मिर्जापुर निवासी अविनाश चंद्र साहू पुत्र श्री चंद्र साहू उम्र लगभग 40 साल बैटरी चालित ऑटो रिक्शा खरीदे थे। आज सोमवार को घर से वह लालगंज बाजार हो कर गोसाई की बाजार की तरफ जा रहे थे कि एनएचएआई 233 पर चढ़ा तब तक किसी अज्ञात वाहन ने आकर बुरी तरह टक्कर मार दिया। उनको आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया वहां से चिकित्सक द्वारा ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया। वहां पहुंचने के बाद अविनाश साहू की मृत्यु हो गई। मृतक के भाई कृष्णानंद ने बताया कि हम लोग तीन भाई हैं। संजय नामक बड़े भाई मुंबई रहते हैं। मृतक दूसरे नंबर पर थे। मृतक की पत्नी विद्यामित्र के पास एक पुत्र दो पुत्रियां हैं। बड़ी पुत्री 17 साल की वीनस और दूसरी 16 की शिवांगी है। सबसे छोटा बेटा आयुष 10 वर्ष का है। कृष्णानंद ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम वाराणसी में कराने के उपरांत दाह संस्कार किया जाएगा।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज मिर्जापुर निवासी चालक की बैटरी चालित ऑटो ड्राइवर अविनाश साहू की मार्ग दुर्घटना में वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …