डाक्टर्स वेलफेयर सोसायटी का होली मिलन समारोह मातृछाया मैरेज हाल मे आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डा. एसआर सरोज ने कहा होली आपसी भाईचारा एवम् सामप्रदायिक सदभाव का त्यौहार है। हम चिकित्सकों को समाज मे भाईचारा स्थापित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। उन्होंने कहा पर्व कोई भी हो आपसी प्रेम का संदेश देते हैं। जिसे हमें आत्मसात करते हुए मनाना चाहिए। त्योहारों पर ही लोग एक दूसरे से मिल पाते हैं और आपकी गिले-शिकवे मिटाकर लोग आगे की जिंदगी जीने की राह हमवार करते हैं। कार्यक्रम मे डा. ओपी राय, डा. एम उपाध्याय, डा .सुभाष गुप्ता, डा. मो. अनवर, डा. अरशद कासमी, डा. गुलजार, डा. आरिफ, डा. सतीश चन्द्रा, डा. रामनयन, डा. अनिल, डा. विजय शंकर, डा. आरबी सरोज, डा. राजवन्त, डा. शंकर, डा. मनोज आदि लोग उपास्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रदीप कुमार राय ने किया।
Home / BREAKING NEWS / मातृछाया मैरिज हॉल लालगंज में डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी का होली मिलन समारोह हुआ आयोजित
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …