लालगंज आजमगढ़ कप्तान अनुराग आर्य के निर्देश अनुसार देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडे द्वारा स्थानीय नगर मैं देर शाम ज्वेलर्स की दुकानों पर लगे सीसी कैमरों की चेकिंग की गई । चेकिंग अभियान का लक्ष्य था की भविष्य मेंकिसी तरह की अप्रिय घटना घटती है तो खतना करने वाले संबंधित पकड़ में आ जाय। साथ ही नवरात्रि का पर्व रमजान का महीना चल रहा है उसके मद्देनजर बाजार में पुलिस चक्रमण किया गया। जिससे सब लोगों में भाईचारा सामंजस्य बना रहे ताकि समाज के भगवान शनि तत्वों द्वारा किसी तरह की फालतू हरकत करके माहौल ना बिगाड़ पाएं ।देवगांव कोतवाल से शशि मौली पांडे ने बताया कि जिला कप्तान के निर्देश पर मेरे द्वारा ज्वेलरी की दुकानों का निरीक्षण किया गया दुकानदारों को आगाह किया गया कि अपने दुकानों में लगे सीसी कैमरे को हमेशा चालू हालत में रखें जिससे दुकान में या बाजार में किसी तरह की घटना घटने पर कैमरे के सहयोग से निस्तारित करने में आसानी होगी। इस अवसर पर लालगंज चौकी इंचार्ज अनुपम जायसवाल, हेड कांस्टेबल राजबहादुर, तथा दर्जनों हमराही उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज आजमगढ़ कप्तान अनुराग आर्य के निर्देश अनुसार देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडे द्वारा स्थानीय नगर मैं देर शाम ज्वेलर्स की दुकानों पर लगे सीसी कैमरों की चेकिंग की गई
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …