ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
लालगंज तहसील क्षेत्र के बैरीडीह में मिर्जा मुहल्ले में मिर्ज़ा इंसार बेग के दामाद की दुबई में क्रेन की सीकड़ उनके ऊपर गिरने से मंगलवार को दुबई में हुई मौत और मिर्जा खालिद बेग की पत्नी के कल बुधवार को रात्रि में हो गये निधन का समाचार पाकर आज गुरुवार को विधायक बेचई सरोज ने दोनों शोक संतप्त परिवार के लोगों से मिल कर अफसोस का इजहार करते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा मौत तो निश्चित है लेकिन रिश्तेदार के दुर्घटना में मौत से उन्हें काफी तकलीफ हुई। उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। एक ही मोहल्ले में दो परिवार को हुए सदमे पर उन्होंने ढांढस बंधाया।
इस मौके पर मिर्जा जावेद बेग, मिर्जा रिजवान बेग, मिर्जा राशिद बेग, मिर्जा साजिद बेग, मिर्ज़ा तारिक बेग, मिर्जा अब्दुल्लाह, मिर्ज़ अदनान बेग,मिर्जा अब्दुर्रब, अतीक प्रधान, नदीम खान, अफजाल अहमद, आबाद अहमद आदि मौजूद रहे।