आजमगढ़ मऊ विधान परिषद सीट से विक्रांत सिंह रिशु ने भाजपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की है।
उन्होंने 2813 मतों से भाजपा प्रत्याशी अरुण कांत यादव को शिकस्त दी है।
निर्दल प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु को मिले 4075 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी अरुण कांत यादव को 1262 मत मिले।
सपा प्रत्याशी राकेश यादव की जमानत जप्त हो गई बताई जा रही है, राकेश यादव को केवल 356 वोट ही मिल सके। विक्रांत सिंह रिशु के जीत दर्ज करने पर लालगंज क्षेत्र के ग्राम सभा ताहिर पुर के राजस्व ग्राम प्रधान विवेक सिंह, मितालू सिंह,मिर्जा तारिक बेग पत्रकार और हजारों समर्थकों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है।और लोगो ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दीं।