ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग
लालगंज आजमगढ़ विकासखंड लालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय खनियरा परिसर से स्कूल चलो रैली अभियान को एबीएसए लालगंज बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नारा लगाते हुए कहा कि आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे , एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा , शिक्षा से देश सजाएंगे हर बच्चे को पढ़ाएंगे , मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ सहित अन्य नारा लगाते हुए पूरे पूरे गांव का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मीरा सिंह , सहायक अध्यापक डॉक्टर अमरेश मिश्रा , अमर बहादुर सिंह , विनय सिंह , सुशील यादव , सारिका सिंह , संध्या राय , अंजू सिंह , अंकिता सिंह , प्रमोद कुमार , कृष्ण कुमार यादव , बबीता सरोज , अनिल यादव , संजीव सिंह सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।