लालगंज लेखपाल-अधिवक्ता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा लिखे जाने व लेखपाल को थाने से छोड़ देने से नाराज अधिवक्ता विगत कई दिनों से नाराज चल रहे हैं और तहसील का चक्र अमर करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में आज मंगलवार को तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए फिर से चक्रमण किया गया और धरना दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने मन्तराज एडवोकेट के ऊपर लेखपालों द्वारा किए गए प्राणघातक हमले, दोषी लेखपालों को थाने से छोड़ने तथा कई अधिवक्ताओ के विरुद्ध मुकदमा लिखे जाने की घोर निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए अधिवक्ताओ के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग की गई। धरना को हामिद अली आदि अधिवक्ताओं ने सम्बोधित किया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में अधिवक्ताओं ने आज मंगलवार को भी तहसील का चक्रमण कर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …