लालगंज पुलिस चौकी के सामने गोल्डन चाय अड्डा का समाजसेवी हाजी इरफान ने उद्घाटन करते हुए कहा कि आज अच्छे खाने पीने के होटल खुल रहे हैं जिसमे आम लोगो की पसंद का खयाल रखते हुए अच्छे खाने परोसे जा रहे हैं लेकिन हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह फैमिली रेस्टोरेंट औरों से हटकर सस्ती एवं अच्छी सेवा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा व्यापार ही एक ऐसा रास्ता है जिससे आप खुद ही नहीं दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं इसलिए रोजगार पर ध्यान दिया जाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। प्रतिष्ठान के संचालक डॉक्टर अबू शाहमा ने कहा कि हमने एक ऐसे फैमिली रेस्टोरेंट की शुरुआत की है जिसमें लोगों को चाय और नाश्ता सब कुछ उनके पसंद का मिलेगा। इस मौके पर डॉक्टर गुलाम रब्बानी, डॉक्टर मुहम्मद जिलानी, डॉक्टर नोमान खान, यासिर अराफात खान, अबुल फतेह, अंबिया खान, जौहर खान, रैय्यान खान, अरहान खान, बेलाल अहमद, अंकित कशयप, जिया आजमी, आलम, डॉक्टर मोहम्मद अनवर, डॉक्टर ओ पी राय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में पुलिस चौकी के सामने गोल्डेन चाय अड्डा एंड फैमिली रेस्टोरेंट का समाजसेवी हाजी इरफान ने फीता काट कर किया उद्घाटन
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …