सादर अवगत कराना है कि दिनांक 30.05.2022 को थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ पर लावारिश कुल 18 गाडियों की नीलामी जो 6 माह स अधिक समय से थाना प्रांगण में खड़े है उक्त वाहनों का सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन ) आजमगढ़ के यहां से मूल्यांकन की कार्यवाही हो चूकी है उक्त गाडियों की नीलामी एसडीएम महोदय लालगंज के अध्यक्षता में दिनांक 30.05.22 को होना सुनिश्चित हुआ है । उक्त निलामी में जो भी व्यक्ति सहभाग करना चाहते हैं दिनांक 30.05.22 को थाना मेहनाजपुर के प्रांगण में उपस्थित होकर नीलामी में सहभाग कर सकते हैं। आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट सादर सेवा में प्रेषित है।