आज शनिवार को नेशनल हाईवे-233 पर लालगंज के निकट शेखूपुर छावनी के पास साढ़े चार बजे के करीब आजमगढ़ से बनारस की ओर जा रही एक बस की उलटी दिशा में जा रहे एक ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। इसी बीच एक मोपेड भी चपेट में आ गई जिससे कई लोग घायल हो गए बताए जा रहे हैं। वही बस और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई बताई जा रही है। आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। सूचना पाकर कोतवाल शशि मौली पांडे, चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल, एसआई मेहरे आलम, कुलदीप बर्मा, कां बृजेश सरोज घटनास्थल पर पहुंच गए और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाये।
Home / BREAKING NEWS / शेखूपुर छावनी के पास बस, ट्रैक्टर और मोपेड में टक्कर, तीनों गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त कई लोग हुए घायल
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …