लालगंज तहसील क्षेत्र के निहोरगंज बाजार में स्थित यूनियन बैंक के कैशियर बेचू राम पुत्र छत्तर राम निवासी पकड़ी कलां थाना तरवां को सुबह 9 बजे कर 20 मिनट पर उस समय मारपीट कर घायल कर दिया जब वह देवगांव कोतवाली के निहोरगंज बाजार स्थित यूनियन बैंक पर अपनी ड्यूटी करने आ रहे थे। उन्होंने बताया कि वह अपने घर पकड़ी से बैंक के लिए आज सोमवार को आ रहे थे कि 9:20 पर मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के करसड़ा सिधौना रोड पर गंगवल मोड़ के पास तीन बाइक पर 8 लोग मुंह बांधे आए और 5 लोगों ने डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया। जब उन्हें लगा कि कुछ लोग रोड पर आ रहे हैं तब वहां से वह अपनी बाइक लेकर भाग निकले। बेचू राम ने अपने घर वालों को सूचित किया फिर महनाजपुर थाने पर जाकर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिये हैं। मेहनाजपुर हॉस्पिटल पर जाकर उन्होंने मुआयना कराया है तत्पश्चात लालगंज प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा कर पुनः यूनियन बैंक पहुंचे। बेचू राम ने बताया कि यह अज्ञात लोग थे जिन्हें वह पहचानता नहीं पाए। थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध उन्होंने तहरीर दी है। उन्होंने कहा यदि राहगीर आते हुए दिखाई न देते तो उपरोक्त बाइक सवार मेरी हत्या भी कर सकते थे। बेचू राम ने कहा कि पुलिस बैंक में सुरक्षा करती है लेकिन अब बैंक कर्मियों का घर से आना जाना भी सुरक्षित नहीं रह गया है।
Home / BREAKING NEWS / हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने निहोरगंज के यूनियन बैंक कैशियर बेचू राम को मारपीट कर किया घायल
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …