बुधवार की रात 10:00 बजे के करीब नेशनल हाईवे 233 पर आजमगढ़ से आकर तरफकाजी में बस से उतर कर अपने घर मिर्जा नगदिलपुर देवगांव के लिए चले फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता लगभग 58 वर्षीय फर्रूखशियर उर्फ झन्ने खां पुत्र मुनीर खां को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर लोगों के अनुसार काफी देर तक वहीं पड़े रहे। सूचना पाकर पहुंची देवगांव कोतवाली पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मिली सूचना के अनुसार मृतक वरिष्ठ अधिवक्ता के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज से मोर्चरी हाउस भेज दिया गया।
Home / BREAKING NEWS / तरफकाजी में नेशनल हाईवे 233 पर अज्ञात वाहन के धक्के से घायल वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …