लालगंज आजमगढ़ विकासखंड लालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोफीपुर में सोमवार को अमृत महोत्सव के तहत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में अमरूद, सागौन,जामुन,चिलबिल, शीशम सहित कुल 50 पौधे लगाए गए। उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति विशेष जागरूक होने की आवश्यकता है।पर्यावरण की शुद्धता पर ही मानव जीवन का अस्तित्व टिका है।हमारे दैनिक जीवन की अधिकतम आवश्यकताओं की पूर्ति पर्यावरण से ही होती है। धरती को सुरक्षित रखने में वन जीवन का बहुत बड़ा योगदान है। पेड़,पौधे तथा वनस्पतियां वातावरण को शुद्ध रखते हैं।इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिनेश उर्फ बबलू यादव,विशाल राय,दुर्गेश राय, फेकू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / अमृत महोत्सव के तहत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में अमरूद, सागौन,जामुन,चिलबिल, शीशम सहित कुल 50 पौधे लगाए गए।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …