देवगांव आजमगढ़ कोतवाली के 17 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण पर आज शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी का माल्यार्पण किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
आपको बता दें देवगांव कोतवाली में तैनात 3 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत रहे 17 पुलिस कर्मियों का एसपी अनुराग आर्य द्वारा स्थानांतरण किया गया है। इससे एक दिन पूर्व कोतवाल शशि मौली पांडे भी पुलिस लाइन अटैच किये गये थे। इसके बाद इन 17 पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र पाठक, सहायक सत्येंद्र सिंह, कांस्टेबल जयप्रकाश, बिंद विश्वकर्मा, ऐश कुमार, अरविंद गौतम, अरुण सरोज, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, अर्जुन कुशवाहा, अभिषेक सरोज, अक्षय प्रसाद, अखिलेश यादव, महिला कांस्टेबल पूजा कुशवाहा, शीला यादव तथा रोशनी कनौजिया के स्थानांतरण पर आज चौकी इंचार्ज लालगंज अनुपम जायसवाल, एसएसआई तारकेश्वर राय, हेड मुहर्रिर मनोज मिश्रा आदि के साथ अन्य स्टाफ के लोगों द्वारा सभी को विदाई दी गई।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग