खुटहन (जौनपुर)* वर्दी के नशे में चूर थाने के एक दीवान से सिगरेट व गुटखा का पैसा मांगना दुकानदार को मंहगा पड़ गया। गुस्साए दीवान ने फोन करके दो दबंगो को बुलवाकर दुकानदार व उसके बेटे की जमकर पिटाई करवा दी। पिटाई का बीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उसे निलम्बित कर दिया है। बीडीओ में पिटाई करते दिखाई दे रहे उसके दो साथियों पर भी केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपितो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पिलकिछा गाँव निवासी बृजेश गुप्ता की खुटहन चौराहे के बगल पान सिगरेट की दुकान गुमटी में संचालित है। आरोप है कि थाने के दीवान कमलापति जो कंप्यूटर आपरेटर का काम देखते है। वह आये दिन दुकान पर पहुंच वर्दी का रौब दिखाकर सिगरेट गुटखा लेकर बिना पैसा दिए चले जाते थे। यह सिलसिला करीब सात महीने से चल रहा था। गुरूवार की शाम अचानक वे एक और कांस्टेबल को साथ लेकर दुकान पर गये। दोनों लोग सिगरेट लेकर पीने लगे। दुकानदार ने जैसे ही उस दिन तथा पिछले सात महीने का बकाया पैसा मांगा। साहब की भृकुटि तन गयी। वह दुकानदार पर भड़क गये। वर्दी का रौब झाड़ने लगे। आरोप है कि मजा चखाने के नाते वह फोन कर शेरापट्टी गांव निवासी विशाल यादव बब्लू और उचवांडीह गांव निवासी अरविंद यादव को बुला लिए। चारों लोग लात घूंसा से उसे पीटने लगे। बीच बचाव करने आया दुकानदार के पुत्र सुमित को भी लोहे की पाइप से पीटकर घायल कर दिया। किसी के द्वारा घटनास्थल का मोबाइल में बीडीओ बना लिया गया। जो वारदात के बाद वायरल कर दिया गया। संज्ञान में आते ही दूसरे दिन सुबह क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार थाने पर पहुंच गये। दिवान के अलावा दो उसके बाहर के साथियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि आरोपित दिवान के निलम्बन के बाद विभागीय कार्यवाही की जा रही है। उसके दोनों साथियों को चलान न्यायालय भेज दिया गया है। आरोपित एक और कांस्टेबल के घटना में शामिल होने के आरोप की जांच कराई जा रही है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि छह महीने पहले भी इन्ही दिवान ने पैसा मांगने पर मुझे थप्पड़ जड़ दिया था। लेकिन डर के नाते मैंने किसी को बताया नही था।